Browse songs by

biitii na bitaa_ii rainaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लता:
बीती न बिताई रैना बिरहा की जाई रैना
भीगी हुई अंखियों ने लाख बुझाई रैना

बीती हुई बतियाँ कोई दोहराये
भूले हुए नामों से कोई तो बुलाये
चाँद ... चाँद ...
हो~ ओ~

ओ~

भुपिन्दर:
ओ~ चाँद की बिन दीवानी, बिन दीवानी रतिया
जागी हुई अंखियों में रात न आई रैना
बीती न बिताई रैना बिरहा की जाई रैना
बीती न बिताई रैना

भुपिन्दर:
युग आते हैं और युग जाए
छोटी छोटी यादों के

लता:
पल नहीं जाए
झूठ से काली लागे, लागे काली रतिया
रूठी हुईं अंखियों ने लाख मनाई रैना

लता, भुपिन्दर:
बीती न बिताई रैना बिरहा की जाई रैना
बीती न बिताई रैना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image