biit ga_ii hai aadhii raat chaa.Ndaniyaa dhiire\-dhiire
- Movie: Naache Naagin Baaje Been
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Helen, Agha, Kumkum, K N Singh, Sundar, Chandrashekhar, Ratna
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : ( बीत गई है आधी रात ) -२ चाँदनिया धीरे-धीरे आना -२
ल : कैसे कहूँ मैं दिल की बात जिया तेरे बिना है दीवाना -२
र : प्यार मेरा जागे ज़माना सोया-सोया
झूमे तेरे आगे दीवाना खोया-खोया
ल : ( छीन ली तूने मुँह की बात ) -२ जिया तेरे बिना है दीवाना
र : बीत गई है आधी रात ...
ल : जलते हुए तारों के दीयों को बुझाती
आई तेरे अँगना में छुपती छुपाती
र : दे के मेरे हाथों में हाथ चाँदनिया धीरे-धीरे आना
ल : कैसे कहूँ मैं ...
र : आ के मेरे दिल से गुज़र मत जाना
कर तो लिया वादा मुक़र मत जाना
ल : ( मैं तो रहूँगी तेरे साथ ) -२ जिया तेरे बिना है दीवाना
र : बीत गई है आधी रात ...