biga.Dii merii banaa do ai shaah\-e\-madinaa
- Movie: Nateeja
- Singer(s): Parul Ghosh
- Music Director: Rashid Atre
- Lyricist: Nakshab
- Actors/Actresses: Yaqub, Rehana, Shamim
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बिगड़ी मेरी बना दो ऐ शाह-ए-मदीना
आफ़त के भँवर में है मुक़द्दर का सफ़ीना
बिग्ड़ी हुई तुम मौला तक़दीर बनाते हो
दुनिया को मुसीबत से आफ़त से छुड़ाते हो
ग़म से मुझे छुड़ा दो या शाह-ए-मदीना
या शाह-ए-मदीना
बिगड़ी मेरी बना दो ...
मजबूर हूँ बेकस हूँ जाऊं तो कहाँ जाऊं
किस तरह क़रार आए किस तरह सुकूँ पाऊं
इतना मुझे बता दो या शाह-ए-मदीना
या शाह-ए-मदीना
बिगड़ी मेरी बना दो ...