biga.D ga_ii kyo.n merii taqadiir banate banate
- Movie: Saudaagar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Nasir Khan, Rehana
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल मे चुपाये उनकी उल्फ़त का खज़ाना
आँखों से लिख रहें हैं तक़्दीर का फ़साना
आ~
बिगड गई क्यों मेरी तक़्दीर बनते बनते
मिट गई उल्फ़त की लकीर बनते बनते
बिगड गई क्यों मेरी तक़्दीर बनते बनते
ओ~ मन्ज़िल के पास आकर मन्ज़िल ही भूल बैठे
क़िस्मत ने मिटा डाली तद्बीर बनते बनते
बिगड गई क्यों मेरी तक़्दीर बनते बनते
ओ~ तुझको तो ज़माने ने होने ना दिया मेरा
हम मिट गये खुद तेरी तस्वीर बनते बनते
बिगड गई क्यों मेरी तक़्दीर बनते बनते
Comments/Credits:
% Transliterator: Sathya Sekar % Date: 16 Jul 2004 % Series: LATAnjali % Comments: The CR-Lata treasure trove appears to be boundless ! % generated using giitaayan