Browse songs by

bichha.D ke bhii mujhe tujhase ye badaGumaanii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बिछड़ के भी मुझे तुझसे ये बदग़ुमानी है
के मेरी याद कभी तो तुझे भी आनी है

हर एक शख़्स को अपना बना के देख लिया
मिलेंगे अब न किसी से ये दिल में ठानी है

शजर उदास है चिड़ियों के चहचहे गुमसुम
कि तेरे बाद ये तन्हा सी ज़िंदगानी है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image