bichha.D ke bhii mujhe tujhase ye badaGumaanii hai
- Movie: Live In India (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बिछड़ के भी मुझे तुझसे ये बदग़ुमानी है
के मेरी याद कभी तो तुझे भी आनी है
हर एक शख़्स को अपना बना के देख लिया
मिलेंगे अब न किसी से ये दिल में ठानी है
शजर उदास है चिड़ियों के चहचहे गुमसुम
कि तेरे बाद ये तन्हा सी ज़िंदगानी है
