bhulaa nahii.n denaa, jii bhulaa nahii.n denaa
- Movie: Baradari
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Nashad
- Lyricist: Khumar Barabankwi
- Actors/Actresses: Ajit, Geeta Bali
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
भुला नहीं देना जी भुला नहीं देना
ज़माना खराब है दग़ा नहीं देना
आँखों में सपने झूम रहें हैं
गीत लबों को चूम रहें हैं
गीतों को आहें बना नहीं देना
ज़माना खराब है ...
आँखों में मस्ती छायी हुई है
नींद सी मुझको आयी हुई है
नींद से मुझको जगा नहीं देना
ज़माना खराब है ...
ज़िंदगी आँखें मलने लगी है
शम्मा सी दिल में जलने लगी है
शम्मा जला के बुझा नहीं देना
ज़माना खराब है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar