bhulaa bhii de use jo baat ho ga_ii pyaare
- Movie: Mehrab (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali, Rafique Husain
- Lyricist: Habib Jalib
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

भुला भी दे उसे जो बात हो गई प्यारे
नये चराग़ जला रात हो गई प्यारे
न तेरी याद न दुनिया का ग़म न अपना ख़याल
अजीब सूरत-ए-हालात हो गई प्यारे
तेरी निगाह-ए-पशेमाँ को कैसे देखूँगा
कभी जो तुझसे मुलाकात हो गई प्यारे
कभी कभी तेरी यादों की साँवली रुत में
बहे जो अश्क़ तो बरसात हो गई प्यारे
वफ़ा का नाम न लेगा कोई ज़माने में
हम-अहल-ए-दिल को अगर मात हो गई प्यारे
