Browse songs by

bholii suurat dil ke khoTe

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चि: भोली सूरत दिल के खोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे

चि: नये ज़माने की ये नारी ऊँची #सन्दल# बाँकी सा.दी
नैनों में कजरा होंठों पे लाली
को: हाथ में कंगन कान में बाली, कान में बाली
चि: नैनों में कजरा होंठों पे लाली
नखरे बड़े मोटे मोटे,
नाम बड़े और दरशन छोटे ...

ल: नये ज़माने के ये छैला, उजले कपड़े दिल है मैला
रंग-रंगीली इनकी टाई, घर में लेकिन कड़की छाई
को: कड़की छाई, कड़की छाई, कड़की छाई
ल: रंग-रंगीली इनकी टाई, घर में लेकिन कड़की छाई
#फ़शिओन# बड़े मोटे मोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे ...

ल : हुस्न और इश्क़ की ये लड़ाई, शुरू से जग में होती आयी
चि: ना कोई जीते ना कोई हारे, अजी क्यों न दिल मिल जाये सारे
दो : न हम बड़े न तुम छोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Hrishi Dixit
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image