Browse songs by

bholii bhaalii la.Dakii kholuu.n tere dil kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


श : भोली भाली लड़की खोलूं तेरे दिल की प्यार वाली खिड़की हो -२
अ : नहीं नहीं अभी नहीं अभी नहीं पिया
छेड़ो नहीं ऐसे मुझे डरता है जिया
श : भोली भाली लड़की ...

अ : ऊपर गगन है नीचे तू है सजना
तेरा प्यार हक़ीक़त है या सपना -२
श : मैं प्रेमी हूँ तू दिलबर है
कर ले मुहब्बत यही तो उमर है
अ : नहीं नहीं अभी नहीं ...
श : भोली भाली लड़की ...

झिलमिल रूप तेरा चमके है ऐसे
बरखा के संग धूप खिली हो जैसे -२
अ : मस्त पवन है तू ख़ुश्बू है
मेरे दिल में तू ही तू है
श : चोरी नहीं की है मैने प्यार तुझे किया
अ : दिल मेरा लिया तूने दिल मुझे दिया
श : भोली भाली लड़की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image