bhole o bhole... mere yaar ko manaa de
- Movie: Yaarana
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Neetu Singh
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
भोले ओ भोले
तू रूठा दिल टूटा
(मेरे यार को मना दे
वो प्यार फिर जगा दे) २
क्या होगा फिर तेरा गौरी जो रूठ जाये
शन्कर तेरे माथे का चंदा जो टूट जाये
डम डम डम डमरू ना बाजे
बम बम बम फिर तू ना नाचे
यार अगर ना माने
मेरे यार को ...
वो बिचड़ा तो कसम से फिर मैं न जी सकूंगा
मेरे भोले तेरे जैसे मैं ज़हर न पी सकूंगा
ज़िस्म हूं मैं वो जान है मेरी
उसको नहीं पहचान है मेरी
प्यार मेरा तू जाने
मेरे यार को ...
क्या जाने क्यूं तुझपे मुझे इतना प्यार आये
तू रूठे तो जैसे मेरी किस्मत रूठ जाये
दूर न जा यूं आँख चुराके
क्या पायेगा मुझको रुलाके
मान भी जा दीवाने
(मेरे यार मुस्कुरा दे
वो प्यार फिर जगा दे) २
Comments/Credits:
% Transliterator: Surma Bhopali % Date: 2 Jul 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan