bhole musaafir itanaa to jaan
- Movie: Maa Baap
- Singer(s): Zohrabai Ambalewali
- Music Director: Alla Rakha
- Lyricist: Rupbani
- Actors/Actresses: Yaqub, Nazeer, Dixit, Veena, Maajid
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( भोले मुसाफ़िर इतना तो जान
के दिन सारे होते नहीं एक समान ) -२
दो आँखों से देख अपने दाता की लीला
दाता की लीला
जो दुख तुझपे जीवन बनाये रंगीला
बनाये रंगीला
वो जिस रंग में रखे उसी रंग में हँसना -२
जो वो तुझपे ख़ुश है तो ख़ुश है जहान -२
भोले मुसाफ़िर इतना तो जान
के दिन सारे होते नहीं एक समान
भोले मुसाफ़िर इतना तो जान
( न समझों ग़रीबों का कोई नहीं
दया मेरे मालिक की सोई नहीं ) -२
वो महलों से गलियों में ला के सुलाये -२
वो पल भर में तोड़ेगा दौलत-सम्मान -२
भोले मुसाफ़िर इतना तो जान
के दिन सारे होते नहीं एक समान
भोले मुसाफ़िर इतना तो जान
वो कहते हैं जिसको रहीम और राम -२
वो अल्लाह ईशवर ख़ुदा जिसका नाम -२
वो हर रंग में खेले तू उसको पुकार -२
देगा वही तुझको ख़ुशियों का दान -२
भोले मुसाफ़िर इतना तो जान
के दिन सारे होते नहीं एक समान
भोले मुसाफ़िर इतना तो जान
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)