bhiigii\-bhiigii palake.n hai.n
- Movie: Bela
- Singer(s): Zohrabai Ambalewali
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Nigar, Jairam, Shrinath Tripathi, Krishna Kumari
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

भीगी-भीगी पलकें हैं
और दिल में याद तुम्हारी है
इस पे भी ओ बेदर्दी
प्यार की बाज़ी हारी है
तुम्हें चाहा ये क्या किया मैने
दुख ज़माने का ले लिया मैने
कभी दुश्मन की भी न हो
जो हालत आज हमारी है
इस पे भी ओ बेदर्दी ...
अरे ओ चाँद बादलों में जा
कि मेरा चाँद भी है छिप गया
उजाला क्यों रहे जहाँ में
मेरी तो उजड़ी दुनिया सारी है
इस पे भी ओ बेदर्दी ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #92 under Geetanjali #82
