Browse songs by

bhayyaa mere raakhii ke ba.ndhan ko nibhaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को न भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे...

ये दिन ये त्योहार खुशी का, पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे, बहन लगाए मंगल टीका
झूमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे...

बाँध के हमने रेशम डोरी, तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो दाँत (?) के जैसे, पर जीवन भर जाए न तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैया मेरे...

शायद वो सावन भी आए, जो बहना का रंग न लाए
बहन पराए देश बसी हो, अगर वो तुम तक पहुँच न पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैया मेरे...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 08/07/1996
% Credits: Nitin Sharma 
%          Neeraj Malhotra 
%          Ashok Dhareshwar  
% Editor: Rajiv Shridhar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image