bhaTakaa bhaTakaa phirataa huu.N
- Movie: Sadaf (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Farhat Shahzad
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

भटका भटका फिरता हूँ
गोया सूखा पत्ता हूँ
साथ ज़माना है लेकिन
तनहा तनहा रहता हूँ
धड़कन धड़कन ज़ख़्मी है
फिर भी हँसता रहता हूँ
जबसे तुमको देखा है
ख़ाब ही देखा करता हूँ
तुम पर हर्फ़ न आ जाये
दीवारों से डरता हूँ
मुझपर तो खुल जा 'शहज़ाद'
मैं तो तेरा अपना हूँ
