Browse songs by

bhaTakaa bhaTakaa phirataa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


भटका भटका फिरता हूँ
गोया सूखा पत्ता हूँ

साथ ज़माना है लेकिन
तनहा तनहा रहता हूँ

धड़कन धड़कन ज़ख़्मी है
फिर भी हँसता रहता हूँ

जबसे तुमको देखा है
ख़ाब ही देखा करता हूँ

तुम पर हर्फ़ न आ जाये
दीवारों से डरता हूँ

मुझपर तो खुल जा 'शहज़ाद'
मैं तो तेरा अपना हूँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image