bha.nvaro naa tab tak ha.Nsanaa re
- Movie: Lalkar
- Singer(s): G. M. Durrani, Zohrabai Ambalewali
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Pt. Madhur
- Actors/Actresses: Mubarak, Ishwarlal, Ramola, Maya Banerjee
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ग्म्द:
(भंवरो, ना) - २ तब तक हँसना रे
जब तक ना कलियाँ हंस दें
ज़:
क्यूँ पंछी शोर मचाते
क्यूँ प्रीत गीत ये गाते
(पपीहा ना) - २ पी पी कहना रे
जब तक ना कोयलिया हंस दे
ग्म्द:
हम उनके घर पे आयें
वो हमें देख छुप जायें
(ऐ पांव) - २, न तुम थक जाना रे
जब तक ना गलियाँ हंस दें
ज़:
मेरा मन रूठा जाए
कोईं क्यूँ हमें मनाए
मांझी ना खेना नैया रे
जब तक ना नदिया हंस दे
ग्म्द:
मन छीना दूरी दूरी
ये कैसी है मजबूरी
सावन ऐसे हंस देगा
सावन ऐसे हंस देगा रे
जब तक ना चिड़ियाँ हंस दें
ज़:
ओ हो गई जीत तुम्हारी
आखिर मैं, आखिर मैं तुम से हारी
अब आशाओं से कह दो
अब आशाओं से कह दो रे
बन कर दुल्हनिया हंस दे
बोथ:
हंस हंस कर हा हा ...
(हंस हंस कर हम थे रोये
रो रो कर हम थे खोये) - २
भूले से मन को कह दो
(भूले से मन को कह दो रे
अब भीगी अंखियाँ हंस दें) - २
Comments/Credits:
% Date: 23 Sept 2002 % Credits: Satish Kalra
