Browse songs by

bha.nga.Daa paale aajaa aajaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हो हो हो भंगड़ा पाले आजा आजा
बोलो बोलो बोलो जिंदड़ी है कहां जिंदड़ी वहां तेरा संग है जहां
ज़िंदगी मिले तो इसे मत खोना जीते जी जुदा हमसे मत होना
भंगड़ा पाले आजा आज ...

आंगन में पायल खनकेगी पनघट फिर से गाएगा
मुस्कानों को अरमानों को क़ैद न कोई कर पाएगा
छलके अंखियों से प्यार दिल हुआ बेकरार
नाचें लोग मगन मतवाले
भंगड़ा पाले आजा आज ...

सच्चाई को काट सके जो ऐसी कोई तलवार कहां
प्यार को बंदी बनाकर रख ले ऐसी कोई दीवार कहां
न हो कोई मजबूर न हो कोई ग़म से चूर
आजा खुशियों के मेले लगा ले
भंगड़ा पाले आजा आज ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image