bhajuu mai.n to bhaav se shirii giridharii
- Movie: Pooran Bhagat
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: R C Boral
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Anwari Bai, Kumar, K L Saigal, K C Dey, Kapoor, Tara
- Year/Decade: 1933, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ~ड~ त-न-न~ ड-ड~
भजू मैं तो भावसे शिरी गिरिधारी हिरिदय में अब (२)
पुण है कृष्ण नाम की प्यारी (२)
भजू मैं तो भावसे शिरी गिरिधारी हिरिदय में अब
पुण है कृष्ण नाम की प्यारी
मिथ्या है ममता मिथ्या है हमता
मिथ्या सकल संसारी (२)
भो भयभंजन जन-मन-रंजन (२)
सकल काज को धारी हिरिदय में अब (२)
पुण है कृष्ण नाम की प्यारी
भोग बिलास माया चाहूँ न दिलसे
कृष्ण का नाम इक भाया (२)
भोग बिलास माया चाहूँ न दिलसे
कृष्ण का नाम इक भाया
कान्हा ही कान्हा है मन के अंदर (३)
दो चरणों पे बलिहारी हिरिदय मे अब (२)
पुण है कृष्ण नाम की प्यारी
भजू मैं तो भावसे शिरी गिरिधारी हिरिदय में अब (२)
पुण है कृष्ण नाम की प्यारी
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Neha Desai % Comments: Geet Kosh comments : According to Master Fida % Hussain, Saigal did not act in this film. He appeared on in the % songs sung by him.
