Browse songs by

bhagavaan terii duniyaa me.n insaan nahii.n hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


भगवान तेरी दुनिया में इन्सान नहीं हैं
मस्जिद भी है मन्दिर भी है ईमान नहीं हैं
भगवान तेरी दुनिया में ...

आपस में यहाँ फूट है दिल सबके जुदा हैं
दौलत जिनको मिल जाए वही लोग ख़ुदा हैं
इतना भी नहीं सोचते हम कौन हैं क्या हैं
इन्सान को इन्सान की पहचान नहीं है
भगवान तेरी दुनिया में ...

तू चाहे तो हर मौज को तूफ़ान बना दे
सच्चा है तो बिगड़े हुए ईमान बना दे
इन ख़ाक़ के पुतलों को फिर इन्सान बना दे
वरना मैं समझूँगी तू भगवान नहीं है
भगवान तेरी दुनिया में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image