bhaabhii aa_ii ... ba.Dii dhuum dhaam se
- Movie: Subah Ka Tara
- Singer(s): Usha?
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Noor Lucknowi
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Jayshree, Neelam Bai, Baby Rajshree
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
भाभी आई -२
बड़ी धूम धाम से मेरी भाभी आई -२
भाभी आई
( रेल ने सीटी मारी, जळी में गिरी बिचारी
भाभी का डील था मोटा, और रेल का डिब्बा छोटा ) -२
मुश्किल से जा के उसमें वो समाई
भाभी आई -२
( खिड़की से निकाली गर्दन, और भक भक बोला इंजन
भाभी ने जो घूँघट खोला, और आँख में पड़ गया कोयला ) -२
भाभी जी ने आँख भी गँवाई
भाभी आई -२
को: पान बीड़ी माचिस सिगरैट -२
चाय गरम -३
ताँगा ए ताँगे वाले इधर आओ
( भाभी ने बुलाया ताँगे, उसने एक रुपय्या माँगा
तांगे का नसीबा फूटा, तांगे का पहिया टूटा ) -२
ठुम्मक ठुम्मक ठुम्मक पैदल आई -२
भाभी आई -२
लो भाभी घूँघट खोलो, आओ भय्या से बोलो आओ आओ
लो भाभी घूँघट खोलो, आओ भय्या से बोलो
तबीयत हमारे भय्या की ललचाई
भाभी आई -२