Browse songs by

bhaabhii aa_ii ... ba.Dii dhuum dhaam se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


भाभी आई -२
बड़ी धूम धाम से मेरी भाभी आई -२
भाभी आई

( रेल ने सीटी मारी, जळी में गिरी बिचारी
भाभी का डील था मोटा, और रेल का डिब्बा छोटा ) -२
मुश्किल से जा के उसमें वो समाई
भाभी आई -२

( खिड़की से निकाली गर्दन, और भक भक बोला इंजन
भाभी ने जो घूँघट खोला, और आँख में पड़ गया कोयला ) -२
भाभी जी ने आँख भी गँवाई
भाभी आई -२

को: पान बीड़ी माचिस सिगरैट -२
चाय गरम -३
ताँगा ए ताँगे वाले इधर आओ
( भाभी ने बुलाया ताँगे, उसने एक रुपय्या माँगा
तांगे का नसीबा फूटा, तांगे का पहिया टूटा ) -२
ठुम्मक ठुम्मक ठुम्मक पैदल आई -२
भाभी आई -२

लो भाभी घूँघट खोलो, आओ भय्या से बोलो आओ आओ
लो भाभी घूँघट खोलो, आओ भय्या से बोलो
तबीयत हमारे भय्या की ललचाई
भाभी आई -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image