bewafaa ham naa bhuule tujhe
- Movie: Anarkali (Pakistani-Film)
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Master Inayat Hussain
- Lyricist: Saifuddin Saif
- Actors/Actresses: Ragini, Shamim Ara, Noorjahan, Sudhir, Zarif
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बेवफ़ा हम ना भूले तुझे
सारी दुनिया से हम को कहा भूल जा
बेवफ़ा
तू ने ठुकरा दिया तो किधर जाएंगे
दिल में ले कर तेरी याद मर जाएंगे
क्यूँ तेरे प्यार की मिल रही है सज़ा
बेवफ़ा ...
आज पहलू में अरमान जलने लगे
अश्क पलकों पे आ कर मचलने लगे
दर्द होता नहीं मेरे दिल से जुदा
बेवफ़ा ...
आज भी ये दिल तेरे ग़म से आबाद है
गीत गाया था जो अब वो फ़रियाद है
दिल में कुछ भी नहीं तेरे ग़म के सिवा
बेवफ़ा ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Comments: Noor-e-Tarannum Series #18 % Date: October 30, 2002
