Browse songs by

bevafaa duniyaa kii hamane bevafaa_ii dekh lii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बेवफ़ा दुनिया की हमने बेवफ़ाई देख ली
प्यार के बदले में अपनी जग-हँसाई देख ली
बेवफ़ा दुनिया की ...

जिनके कारण हम हुए बरबाद वो ख़ुशहाल हैं
जो मुक़द्दर में थी अपने वो बुराई देख ली
बेवफ़ा दुनिया की ...

कर भला होगा भला अब ये पुरानी बात है
कुछ भला होता नहीं करके भलाई देख ली
बेवफ़ा दुनिया की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image