bevafaa duniyaa kii hamane bevafaa_ii dekh lii
- Movie: Grahasthi
- Singer(s): Hameeda Bano
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Wahid Qureshi
- Actors/Actresses: Yaqub, Pran, Kuldeep, Sulochana Chaterjee, Masud, Mirza Musharraf
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बेवफ़ा दुनिया की हमने बेवफ़ाई देख ली
प्यार के बदले में अपनी जग-हँसाई देख ली
बेवफ़ा दुनिया की ...
जिनके कारण हम हुए बरबाद वो ख़ुशहाल हैं
जो मुक़द्दर में थी अपने वो बुराई देख ली
बेवफ़ा दुनिया की ...
कर भला होगा भला अब ये पुरानी बात है
कुछ भला होता नहीं करके भलाई देख ली
बेवफ़ा दुनिया की ...
