betaab ham aavaaraa ham hai.n ... yahii zi.ndagii hai apanii
- Movie: Badaa Din
- Singer(s):
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Shabana Azmi, Marc Robinson, Tara Deshpande, Abhay Chopra, Sanjay Pathak
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बेताब हम आवारा हम हैं बीते सौ जनम आवारा हम हैं
कभी चल दिए कभी थम गए कभी ग़म मिले कभी ग़म गए
यही ज़िंदगी है अपनी
बेताब हम आवारा हम ...
तुमको समझाएं क्या हमको भी प्यार था
कहती थी वो सदा तू ही तो है मेरा
वो लड़की मगर खो गई है किसी और की हो गई है
बेताब हम आवारा हम ...
पहले जो ख्वाब थे सब कामयाब थे
पहले थी राह में मंज़िल निगाह में
मगर नहीं अब कोई मंज़िल चले हम जिधर भी कहे दिल
बेताब हम आवारा हम ...
