beqaif dil hai aur jiye jaa rahaa huu.N mai.n - - Talat
- Movie: non-Film
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Iqbal
- Lyricist: Jigar Moradabadi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बेक़ैफ़ दिल है और जिये जा रहा हूँ मैं
ख़ाली है शीशा और पिये जा रहा हूँ मैं
मजबूरी-ए-कमाल-ए-मुहब्बत तो देखना
जीना नहीं कबूल जिये जा रहा हूँ मैं
बेक़ैफ़ दिल है ...
वो दिल कहाँ है अब के जिसे प्यार किजीए
मजबूरियाँ हैं साथ जिये जा रहा हूँ मैं
बेक़ैफ़ दिल है ...
पहले शराब जिस्त थी अब जिस्त है शराब
कोई पिला रहा है पिये जा रहा हूँ मैं
बेक़ैफ़ दिल है ...
बेक़ैफ़ दिल है
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar% Date: 24 Mar 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
