Browse songs by

beqadar bekhabar bevafaa baalamaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बेक़दर बेखबर बेवफ़ा बालमा
ना मैं मारूंगी ना मैं तुझको छोड़ूंगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा तड़पा के ओ पत्थर दिल मैं तुझको तोड़ूंगी
बेक़दर बेखबर ...

तेरे सामने मेरे दुश्मन देख बनूंगी आज मैं दुल्हन
पहनूंगी शादी का जोड़ा तेरी बर्बादी का जोड़ा
तेरे खून में रंग के मैं लाल चुनरिया ओढ़ूंगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा ...

तेरा कोई धर्म नहीं तेरा कोई ईमान नहीं
अच्छा साजन कैसे बनेगा जो अच्छा इन्सान नहीं
तेरे नाम से मैं अपना नाम कभी ना जोड़ूंगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा ...

एक तुझे देती हूँ मौक़ा जा मुझको फिर से दे जा धोखा
देखें लोग ये आँख मिचौली जब तक चलती है ये गोली
बनके तेरी मौत मैं तेरे पीछे दौड़ूंगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image