bedard zaraa sun le Gariibo.n kii kahaanii
- Movie: Omar Khaiyyam
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Dr Safdar 'Aah'
- Actors/Actresses: Shakir, Madan Puri, Suraiyya, Vasti, K L Saigal, Leela, Benjamin
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बेदर्द ज़रा सुन ले ग़रीबों की कहानी
खाना तो है खाना इन्हें मिलता नहीं पानी
मलमल के बिछौने पे है तू ऐश में खोया
हमसाया तेरा रात को पत्थर पे है सोया
तू ख़ुश है मुसलमानों को आराम कहाँ है
बतला मेरे हमदर्द इस्लाम कहाँ है
दोज़ख़ को भुला क्यों शोलाफ़शानी
बेदर्द ज़रा सुन ले ...
तुम बानी-ए-इस्लाम का फ़रमान तो देखो
अल्लाह का क्या हुक़म है क़ुरान तो देखो
इरशाद-ए-नबीं यह है कि खुद बाद में खाओ
भूखा जो पड़ोसी हो उसे पहले खिलाओ
बीमार जो हैं उनकी मदद फ़र्ज़ तुम्हारा
मुहताज़ जो हैं उनको सदा देना सहारा
पर तुमने तो इनमें से कोई बात न मानी
बेदर्द ज़रा सुन ले ...
बीमार ग़रीबों के लिए बन के भिखारी
ऐ भाइयों आए हैं ख़िदमत में तुम्हारी
है कार-ए-सबब आँख अगर रहम की खोली
दाता भला हो भर दे फ़क़ीरों की झोली
इस शाम से पैदा करो सुबह सुहानी
बेदर्द ज़रा सुन ले ...