Browse songs by

bechain bahut phiranaa ghabaraaye huye rahanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बेचैन बहुत फिरना घबराये हुये रहना
इक आग सी जज़्बों की दहकाये हुये रहना

छलकाये हुये चलना ख़ुश्बू लब-ए-लाली की
इक बाग़ सा साथ अपने महकाये हुये रहना

उस हुस्न का शेवा है जब इश्क़ नज़र आये
पर्दे में चले जाना शर्माये हुये रहना

इक शाम सी कर रखना काजल के करिश्मे से
इक चाँद सा आँखों में चमकाये हुये रहना

आदत ही बना ली है तुमने तो 'मुनीर' अपनी
जिस शहर में भी रहना उकताये हुये रहना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image