Browse songs by

battiyaa.n bujhaa do kuchh baat aisii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बत्तियां बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगी मुलाक़ात ऐसी है
बत्तियां बुझा दो ...

मुश्किल से हम मिले हैं चाहत के सिलसिले हैं
आओ जान-ए-जां तुम्हें हम प्यार दें
ऐ पूछो न हम कहां हैं बाहों के दरमियां हैं
बहके बहके से दीवाने यार हैं
हमें पागल कर देगी ये रात ऐसी है
बत्तियां बुझा दो ...

तुम ज़रा जो हँस दिये समां बदल गए
होश तो गया मगर हम स.म्भल गए
देख के तुम्हें सनम हम मचल गए
रूह से उठा धुआं तन पिघल गए
हमको जलाती है हाय
हमको जलाती है बरसात ऐसी है
बत्तियां बुझा दो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image