Browse songs by

battii laal harii naa to pulis kha.Dii usape raat a.ndherii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बत्ती लाल हरी ना तो पुलिस खड़ी उसपे रात अंधेरी
मोटर वाले टकरा जाए तू जो हमसे
मज़ा आ जाए रे कसम से
बत्ती लाल हरी ...

जानी चाहे आज तू मुझको तोड़ मोड़ दे
शर्म लाज कुछ तो कर पीछा मेरा छोड़ दे
भीगी रात भीगी लड़की मिलती है नसीब से
पीछे पड़ गई क्यों तू किसी गरीब के
तौबा मुझको तो रब ही स.म्भाले
टकरा जाए तू ...

taxiतेरी मैं भी हूँ दिलरुबा
जैसे दिल करे वैसे मुझे चला
आगे पीछे दाएं बाएं चाहे जितनी दूर ले के जा
यूं है फिर तो आ मैं ले चलूं तुझे
कोने में कहीं बती जो बुझे
तू भी बाहों का meterगिरा ले
टकरा जाए तू ...

हो बत्ती लाल ओ मतवाली
टकराई जो आज हमसे मज़ा ही आ गया कसम से

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image