Browse songs by

bataa mujhako sanam mere tujhe kaisii lagatii huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बता मुझको सनम मेरे तुझे कैसी लगती हूँ
एक से लेकर दस तक number oneहै तू
do you love me? I love you.

तुझसे पहले ना कोई आया मेरी ज़िंदगी में सनम
कोई भी दिल में ना समाया तुझे तेरे रब की कसम
मुझे तेरे बिना नहीं रहना है
सारी दुनिया से यही कहना है
एक से लेकर दस तक ...

मैने देखा ना कभी भी तेरे जैसा हसीं जवां
मेरी जां तू जान-ए-जां तू देखती हूँ बस तेरे ख्वाब
तेरी ही यादों में खोया रहता हूँ
मैं भी लोगों से यही कहता हूँ
एक से लेकर दस तक ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image