Browse songs by

bataa do tum hame.n be\-daad karanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बता दो तुम हमें बे-दाद करना
सिखा दें हम तुम्हें फ़रियाद करना

हम आ जायेंगे अपनी याद बन कर
न भूले से हमें तुम याद करना

तसव्वुर में ये कोई कह रहा है

वो उन्हें याद करें जिसने भुलाया हो कभी
हमने उनको न भुलाया न कभी याद किया

तसव्वुर में ये कोई कह रहा है
शब-ए-फ़ुर्क़त में हमको याद करना

'रियाज़' इक मर्द-ए-आख़िर-दीं हो तुम भी
समझ कर आकबत बरबाद करना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image