Browse songs by

bataa do koii kaun galii gaye shyaam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बता दो कोई कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम

झूटा धीरज आस दिला कर
अचक अचनक बाँह छुड़ा कर
वो तो गये हाय वो तो गये
रह गये यहाँ हम हाय कलेजा थाम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम

वो छलिया निकले हरजाई
जिन संग हमने प्रीत निभाई
वो छलिया निकले हरजाई
जिन संग हमने प्रीत निभाई
रोवत आये भोर हमारी रोवत जाये शाम
रोवत जाए शाम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम

ऐसे भाग हमारे फूटे
आज तेरे सपने भी रूठे
ऐसे भाग हमारे फूटे
आज तेरे सपने भी रूठे
बेदर्दी तेरा क्या बिगड़ा
मेरी प्रीत फिरे बदनाम
प्रीत फिरे बदनाम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम

Comments/Credits:

			 % Comments: Latanjali Series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image