bas ke dushwaar hai har kaam kaa aasaa.n honaa - - Rafi
- Movie: non-Film
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Ghalib
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बस के दुश्वार है हर काम का आसां होना
आदमी को भी मयस्सर नहीं इन्सां होना
गिरिया चाहे है ख़राबी मेरे काशाने की
दर-ओ-दीवार से टपके है बियाबां होना
इशरत-ए-क़त्ल-गह-ए-अह्ल-ए-तमन्ना मत पूछ
ईद-ए-नज़्ज़ारा है शमशीर का उरियां होना
की मेरे क़त्ल के बाद उसने जफ़ा से तौबा
हाय उस ज़ूद पशेमां का पशेमां होना
Comments/Credits:
% transliterator: Animesh Kumar % series: Rafi Veritable Gems % date: 28 Jun, 2003 % Credits: V S Rawat, Afzal A Khan, U V Ravindra
