bas ek chup sii lagii hai
- Movie: Sannata
- Singer(s): Hemant Kumar
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बस एक चुप सी लगी है नहीं उदास नहीं
कहीं पे साँस रुकी है नहीं उदास नहीं
बस एक चुप सी लगी है
कोई अनोखी नहीं ऐसी ज़िंदगी लेकिन
खूब न हो
मिलि जो -
खूब मिली है.
नहीं उदास नहीं
बस एक चुप सी लगी है ...
सहर भी ये रात भी दोपहर भी मिली लेकिन
हमीं ने शाम चुनी
हमीं ने -
शाम चुनी है
नहीं उदास नहीं
बस एक चुप सी लगी है ...
वो दासताँ जो हमने कही भी
हमने लिखी
आज वो -
खुद से सुनी है
नहीं उदास नहीं
बस एक चुप सी लगी है
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Hemantada, a genius in his niche #5
