Browse songs by

bardaasht nahii.n kar sakataa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ आ ओ
बर्दाश्त नहीं कर सकता
अब दूर नहीं रह सकता
एक दिन
तेरे बिन
ऐ आ ओ
बर्दाश्त नहीं ...

ये इश्क़ विश्क़ तो यार बड़ा है क़माल
ये पैदा करता है लाखों सवाल
कई ख़्वाब ये दिखाता है
कई दर्द ये जगाता है
ये मुश्क़िलें बढ़ाता है
जन्नत भी ये दिखाता है
जन्नत से दूर जाएं कहाँ जाएं कहाँ जाएं कहाँ
ऐ आ ओ
बर्दाश्त नहीं ...

जो ना हो आरज़ू तो आशिक़ी है क्या
जो सनम ना मिले तो ज़िंदगी है क्या
ये आशिक़ी लुभाती है
लेकिन बड़ा सताती है
नज़दीकियाँ ये लाती है
कभी दूरियाँ बढ़ाती है
मिट जाने दो ये दूरियाँ ये दूरियाँ ये दूरियाँ
ऐ आ ओ
बर्दाश्त नहीं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image