Browse songs by

barasaat ke mausam me.n ... abii zindaa huu.N to

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में -२
मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया
अबी ज़िन्दा हूँ तो ( जी लेने दो ) -२
भरी बरसात में पी लेने दो -२

( मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
क़तरा क़तरा तो नहीं पीना है ) -२
हो आज पैमाने हटा दो यारों
हाँ सारा मैख़ाना पिला दो यारों
मैकदों में तो पिया करता हूँ -२
चलती राहों में तो पी लेने दो
अबी ज़िन्दा हूँ तो ...

( मेरे दुश्मन हैं ज़माने के ग़म
बाद पीने के ये होंगे कम ) -२
हो ज़ुल्म दुनिया के न सह पाऊँगा
बिन पिए आज न रह पाऊँगा
मुझे हालात से टकराना है -२
ऐसे हालात में पी लेने दो
अबी ज़िन्दा हूँ तो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image