barabaad merii duniyaa pal bhar me.n ho ga_ii
- Movie: Nili
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: S Mohinder
- Lyricist: Surjeet Sethi
- Actors/Actresses: Agha, Suraiyya, Dev Anand, Cukoo, Shyama Dulari
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बरबाद मेरी दुनिया पल भर में हो गई
किसको मैं दोष दूँ मेरी क़िस्मत ही सो गई
दिल को लगी है आग और अरमान जल गए
मिटती हुई उम्मीद भी है आज रो रही
है छा गया अन्धेरा आँखों के सामने
रो-रो के मेरी हालत ऐसी है हो गई
मैं क्या कहूँ किसी से क्या खो गया है मेरा
कि मेरी ज़िन्दगी ही मुझसे है खो गई
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #49 under Geetanjali #39