Browse songs by

barabaad\-e\-mohabbat kii duaa saath lie jaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बरबाद-ए-मोहब्बत की दुआ साथ लिए जा
टूटा हुआ इकरार-ए-वफ़ा साथ लिए जा

इक दिल था जो पहले ही तुझे सौंप दिया था
ये जान भी ऐ जान-ए-अदा साथ लिए जा

तपती हुई राहों में तुझे आँच न पहुँचे
दीवाने के अश्क़ों की घटा साथ लिए जा

शामिल है मेरा खून-ए-जिगर तेरी हिना में
ये कम हो तो अब खून-ए-वफ़ा साथ लिए जा

हम जुर्म-ए-मुहब्बत की सज़ा पाएंगे तन्हा
जो तुझसे हुई हो वो ख़ता साथ लिए जा

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 04/06/1997
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image