baraabar se bach kar guzar jaane waale - - Mukesh
- Movie: non-Film
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Murli Manohar Swarup
- Lyricist: Jigar Moradabadi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बराबर से बच कर गुज़र जाने वाले
ये नाले नहीं बेअसर जाने वाले
मोहब्बत में हम तो जिये हैं जियेंगे
वो होंगे कोई और मर जाने वाले
मेरे दिल की बेताबियाँ भी लिये जा
दबे पाँव मुँह फेर कर जाने वाले
Comments/Credits:
% Credits: U V Ravindra
