ba.ngalaa gaa.Dii ... dil mat denaa merii sautan ko
- Movie: Chhupa Rustam
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sanjay Kapoor
- Year/Decade: 1999?, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ बंगला गाड़ी झुमके कंगना
सब दे देना उसको सजना
आग लगे उसके जोबन को दिल मत देना मेरी सौतन को
तू है उसके प्रेम का रोगी मेरी बड़ी बदनामी होगी
उसका मत बन जाना जोगी भूल के अपनी जोगन को
दिल मत देना ...
उसने गा कर फ़िल्मी गाना कर डाला तुझको दीवाना
होटल में खाता है खाना छोड़ के घर के भोजन को
दिल मत देना ...
मेरे पास नहीं क्या राजा छू के देख बदन ये आजा
कर के बहाने गली में ना जा मिलने किसी पड़ोसन को
दिल मत देना ...