bane ho ek Kaaq se to duur kyaa qariib kyaa
- Movie: Aarti
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Pradeep Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बने हो एक ख़ाक से, तो दूर क्या क़रीब क्या -(३)
लहु का रंग एक है, अमीर क्या गरीब क्या
बने हो एक ...
वो ही जान वो ही तन, कहाँ तलक़ छुपाओगे -(२)
पहन के रेशमी लिबाज़, तुम बदल न जाओगे
के एक जात हैं सभी -(२)
तो बात है अजीब सी
लहु का रंग एक है ...
गरीब है वो इस लिये, तुम अमीर हो गये -(२)
के एक बादशाह हुआ, तो सौ फ़कीर हो गये
खता यह है समाज की -(२)
भला बुरा नसीब क्या
लहु का रंग एक है ...
जो एक हो तो क्यूँ ना फिर, दिलों का दर्द बाँट लो -(२)
लहु की प्यास बाँट लो, रुको कि दर्द बाँट लो
लगा लो सब को तुम गले (२)
हबीब क्या, रक़ीब क्या
लहु का रंग एक है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Pradip Shah % Date: 15 Feb 2003 % Series: GEETanjali:LATAanjali % generated using giitaayan
