Browse songs by

banaane vaale kyaa tuune yahii duniyaa basaa_ii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बनाने वाले क्या तूने यही दुनिया बसाई है
हज़ारों ख़ूबियाँ होते फिर भी बुराई है

यह दुनिया ऐसी दुनिया है समझ में किसकी आई है
परखना भी यह मुश्क़िल है इसमें क्या बुराई है

चमकते चाँद को जब चाँदनी दी दाग़ क्यों बाँटे
बनाकर ख़ुशनुमा फूलों को उसमें भर दिए काँटे

अगर ऐसा न होता हर कोई मग़रूर हो जाता
बनाने वाले ने यह सोचकर दुनिया बनाई है
परखना भी यह ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image