bam bhole ... haule haule tanaman Dole
- Movie: Yeh Raaste Hain Pyaar Ke
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Vinod Rathod
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Preity Zinta, Ajay Devgan
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बम भोले भम भोले बम भोले
चढ़ गई जादू कर गई कर गई रे
भोले शंकर की बूटी
अरे गोली चली अंदर होय बेगम बाहर
हाय बादशाह अंदर होय बेगम बाहर
हाय गोली अंदर बेगम बाहर बादशाह अंदर बेगम बाहर
अंदर बाहर बाहर अंदर
ऊपर नीचे आगे पीछे
आगे पीछे ऊपर नीचे
ओ
चुप हम का करते जी जी जी जी
ओय तुमने बोला पी पी पी पी
अरे हम का करते
जी जी
हां तुमने बोला
पी पी
तो हमने पी ली
तो हमरा दोष नहीं कुछ भी
के हमका होश नहीं कुछ भी
झुग झुगी झुगी झुम
लक लक लक
बम भोले
अरे बम बम भोले
बम भोले
अरे बोलो रे बबुआ बम बम भोले
बम बम भोले
हौले हौले तनमन डोले
ऐसी चाबी हाथ लगी जिसने सारे दरवज्जे खोले
बोलो रे बबुआ ...
ओ खुल गई किस्मत भी
तो हमरा दोस नहीं कुछ भी
के हमका होस नहीं कुछ भी
हौले हौले ...
तुमने इतने प्यार से देखा
तोड़ दी हमने लाज की रेखा
जाने कैसी चीज़ पिला दी
अंग अंग में आग लगा दी
राम ही जाने अब क्या होगा
कैसा आज तमासा होगा
दुनिया देखेगी हाँ दुनिया देखेगी
के हमका होस नहीं कुछ भी
के हमरा दोस नहीं कुछ भी
के तुमरा दोस नहीं कुछ भी
के तुमका होस नहीं कुछ भी
हे हम का करते जी जी
अरे तुमने बोला पी पी
