Browse songs by

bam bhole ... haule haule tanaman Dole

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बम भोले भम भोले बम भोले
चढ़ गई जादू कर गई कर गई रे
भोले शंकर की बूटी
अरे गोली चली अंदर होय बेगम बाहर
हाय बादशाह अंदर होय बेगम बाहर
हाय गोली अंदर बेगम बाहर बादशाह अंदर बेगम बाहर
अंदर बाहर बाहर अंदर
ऊपर नीचे आगे पीछे
आगे पीछे ऊपर नीचे

चुप हम का करते जी जी जी जी
ओय तुमने बोला पी पी पी पी
अरे हम का करते
जी जी
हां तुमने बोला
पी पी
तो हमने पी ली
तो हमरा दोष नहीं कुछ भी
के हमका होश नहीं कुछ भी

झुग झुगी झुगी झुम
लक लक लक
बम भोले
अरे बम बम भोले
बम भोले
अरे बोलो रे बबुआ बम बम भोले
बम बम भोले

हौले हौले तनमन डोले
ऐसी चाबी हाथ लगी जिसने सारे दरवज्जे खोले
बोलो रे बबुआ ...

ओ खुल गई किस्मत भी
तो हमरा दोस नहीं कुछ भी
के हमका होस नहीं कुछ भी
हौले हौले ...

तुमने इतने प्यार से देखा
तोड़ दी हमने लाज की रेखा
जाने कैसी चीज़ पिला दी
अंग अंग में आग लगा दी
राम ही जाने अब क्या होगा
कैसा आज तमासा होगा

दुनिया देखेगी हाँ दुनिया देखेगी
के हमका होस नहीं कुछ भी
के हमरा दोस नहीं कुछ भी
के तुमरा दोस नहीं कुछ भी
के तुमका होस नहीं कुछ भी
हे हम का करते जी जी
अरे तुमने बोला पी पी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image