balakhaatii iThalaatii aa_ii hai shaam
- Movie: Jhamelaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus, C Ramchandra
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Geeta Bali, Bhagwan, Pt Badri Prasad
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
को: आ
ल: आ
बलखाती इठलाती आई है शाम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आ
ल: प्यासी हैं अंखियाँ प्यास बुझा दे
दिल की तड़प मेरे दिलबर मिटा दे
भर कर पिला दे मोहब्बत के जाम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आ
ल: तारों ने हकी सी ली अंगड़ाई
चि: याद तुम्हारी ऐसे में आई
ल: तुम बिन आ न सका आराम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आ
ल: बलखाती इठलाती आई है शाम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
ल: हमको ख़बर थी आओगे एक दिन
चि: रहते भी कैसे अकेले जी तुम बिन
दो: तुमसे हमें हमें तुमसे है काम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आ
दो: बलखाती इठलाती आई है शाम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आ