Browse songs by

bakaa\-e\-dil ke liye jyuu.N lahuu zuruurii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बका-ए-दिल के लिये ज्यूँ लहू ज़ुरूरी है
इसी तरह मेरे जीवन में तू ज़ुरूरी है

ये अक्ल वाले नहीं अहल-ए-दिल समझते हैं
के क्यूँ शराब से पहले वुज़ू ज़ुरूरी है

ख़ुदा को मुँह भी दिखाना है एक दिन यारो
वफ़ा मिले न मिले जुस्तजू ज़ुरूरी है

कली उम्मीद की खिलती नहीं हर इक दिल में
हर एक दिल में मगर आरज़ू ज़ुरूरी है

है अहतराम भी लाज़िम के ज़िक्र है उसका
जिगर का चाक भी होना रफ़ू ज़ुरूरी है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image