Browse songs by

bajaa ke ba.nsii ... meghaa tere jaisaa ruup

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बजा के बंसी लूटा दिल महबूब तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप

जब तू छेड़े बंसी पे सरगम पायल मेरी छनके
तू मेरे लब पे आई मचल के नग़मा हसीं बनके
ओ ओ ओ दिन लगे छोटा रात लगे ल.म्बी तेरे बिना ओ सनम
तू ना घबराना देखेगा ज़माना फ़ासले ये होंगे खत्म
बजा के बंसी लूटा ...

नज़र लगे ना प्यार को अपने मांगे यही दिल दुआ
तेरी मेरी जोड़ी रब ने मिलाई हम तुम न होंगे जुदा
पास जो मैं होती तेरी ये बंसी जब चाहें लब चूमती
शाम-ओ-सहर हाय आठों पहर मेरी बाहों में तू झूमती
बजा के बंसी लूटा ...

सुबह आफ़ताब तू शाम का शबाब तू रातों का माहताब तू
फूलों में गुलाब तू जन्नत की शराब तू सबसे हसीं ख्वाब तू
हो हो हो गेसुओं के बादल नैनों का काजल तेरे लिए है पिया
ओ दुनिया को छोड़के रिश्तों को तोड़के तुझको ये दिल दे दिया
बजा के बंसी लूटा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image