Browse songs by

bahut shukriyaa, ba.Dii meharabaanii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र: बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी
मेरी ज़िन्दगी में हुज़ूर आप आए
कदम चूम लूँ या ये आँखें बिछा दूँ
करूँ क्या ये मेरी समझ में न आए
बहुत शुक्रिया...

करूँ पेश तुमको नज़राना दिल का
नज़राना दिल का
के बन जाए कोई अफ़साना दिल का
खुदा जाने ऐसी सुहानी घड़ी फिर - २
मेरी ज़िन्दगी में पलट के न आए
बहुत शुक्रिया...

खुशी तो बहुत है, मगर ये भी ग़म है
के ये साथ अपना कदम दो कदम है
मगर ये मुसाफ़िर दुआ माँगता है - (२)
खुदा आपसे किसी दिन मिलाए
बहुत शुक्रिया...

आ:
मुझे डर है मुझमें ग़ुरूर आ न जाए
लगूँ झूमने मैं सुरूर आ न जाए
कहीं दिल ये मेरा ये तारीफ़ सुनकर - (२)
तुम्हारा बने और मुझे भूल जाए
बहुत शुक्रिया...

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc 
%          Renu Tewari (tewari@cs.utexas.edu)
%          Kedar Nahade (ksn2@Lehigh.EDU)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image