Browse songs by

bahut der se dar pe aa.Nkhe.n lagii thii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बहुत देर से दर पे आँखें लगी थीं
हुज़ूर आते-आते बहुत देर कर दी -२
मसीहा मेरे तूने बीमार-ए-ग़म की
दवा लाते-लाते बहुत देर कर दी -२
हुज़ूर आते-आते ...

मुहब्बत के दो बोल सुनने न पाए
वफ़ाओं के दो फूल चुनने न पाए
तुझे भी हमारी तमन्ना थी ज़ालिम
बताते-बताते बहुत देर कर दी
हुज़ूर आते-आते ...

कोई पल में दम तोड़ देंगी मुरादें
बिखर जाएँगी मेरी ख़्वाबों की यादें
सदा सुनते-सुनते ख़बर लेते-लेते
पता पाते-पाते बहुत देर कर दी
हुज़ूर आते-आते ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image