bahut aasaan hai chilaman se lag kar muskuraanaa
- Movie: Rangeen Raaten
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Kedar Sharma
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Geeta Bali, Mala Sinha, Chand Usmani
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र: बहुत आसान है चिलमन से लगकर मुस्कुराना -२
ल: बहुत मुश्किल है, हाये
बहुत मुश्किल है आकर सामने नज़रें
अजी नज़रें मिलाना
र: ज़माने में मुहब्बत सब को हो जाती है ज़ालिम -२
ल: मुहब्बत जिसको हो, हाये
मुहब्बत जिसको हो दुश्मन हुआ उसका
अजी उसका ज़माना
बहुत आसान है ...
ल: उड़ी चेहरे की रंगत धड़कनों ने दिल टटोला -२
तसव्वुर में तेरा, हाये
तसव्वुर में तेरा बैठे बिठाये छेड़ जाना
बहुत आसान है ...
र: पलट कर, देख कर, हंस कर, झिझक कर, सर झुका कर -२
किसीका यूँ मेरे, हाये
किसीका यूँ मेरे सोये हुए अरमान,
अजी अरमान जगाना
बहुत आसान है ...
Comments/Credits:
% Date: December 22, 1998 % Comments: LATAnjali series