bahe a.Nkhiyo.n se dhaar jiyaa meraa beqaraar
- Movie: Hum Log
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Uddhav Kumar
- Actors/Actresses: Shyama, Nutan, Balraj Sahni
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( बहे अँखियों से धार
जिया मेरा बेक़रार
सुनो सुनो दिलदार
जाओगे कहाँ
दिल तोड़ के
दिल तोड़ के ) -२
( ओ साथी मेरी तक़दीर के
तुम्हें कैसे दिखाऊँ दिल चीर के ) -२
मेरा पहला-पहला प्यार
मेरी पहली-पहली हार
सुनो सुनो दिलदार
जाओगे कहाँ
दिल तोड़ के
दिल तोड़ के
( मेरी दुनिया तो है बरबाद ही
लेते जाओ तुम अपनी याद भी ) -२
लिये अंसुओं के हार
करूँ तुमसे पुकार
सुनो सुनो दिलदार
जाओगे कहाँ
दिल तोड़ के
दिल तोड़ के
जब नज़रें किसी को न पायेंगी
मोसे रतियाँ गुज़ारी न जायेंगी
लेके दिल में इन्तज़ार
कैसे बीतेगी बहार
सुनो सुनो दिलदार
जाओगे कहाँ
दिल तोड़ के
दिल तोड़ के
बहे अँखियों से धार
जिया मेरा बेक़रार
सुनो सुनो दिलदार
जाओगे कहाँ
दिल तोड़ के
दिल तोड़ के
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
