bahane ha.Nsatii hai.n ... bhaa_ii aise hote hai.n
- Movie: Pyaar Kaa Devtaa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Suresh Oberoi, Mithun, Madhuri Dixit, Rajkiran, Rupa Ganguli, Moushumi Chatterjee
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बहने हँसती हैं तो हँसते हैं
बहने रोती हैं तो रोते हैं
भाई ऐसे होते हैं ऐसे होते हैं ऐसे होते हैं
भाई हँसते हैं तो हँसती हैं
भाई रोते हैं तो रोती हैं
बहनें ऐसी होती हैं ऐसी होती हैं ऐसी होती हैं
बहनों ने आवाज़ लगाई
आओ भइया राखी आई
दौड़े दौड़े आए भाई
राखी के इस धागे में सुन्दर सपने पिरोए
भाई ऐसे होते हैं ...
एक तरफ़ ये दुनिया सारी
एक तरफ़ हैं बहने हमारी
बहनें सबको जान से प्यारी
जब जब याद आती है
तब तब नैन भिगोते हैं
भाई ऐसे होते हैं ...
बहनें ठंडी प्यार की हवाएं
भाई मुश्किल में जो आ जाएं
बहनें बन जाती हैं माँ_एं
पानी नहीं ये आँसू हैं
आँसू नहीं ये मोती हैं
बहनें ऐसी होती हैं ...